December 29, 2024

विधायक चेतन्य काश्यप की पहल पर: प्रधानमंत्री आवास के 432 हितग्राहियों को पीएनबी

chaitany kasyap

चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन मार्जिन मनी में देगा 45 लाख

रतलाम,18 अगस्त (इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक (अर्फोडेबल हाऊस) के 432 हितग्राहियों को पंजाब नेशनल बैंक की स्टेशन रोड शाखा से करीब 8 करोड़ का ऋण मिलेगा।

ऋण के लिए प्रत्येक हितग्राही को बीस हजार रुपए की मार्जिन मनी में दस हजार रुपए देना होंगे। शेष दस हजार रुपए चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा दिए जाएंगे, जो करीब 45 लाख रूपए होंगे। विधायक चेतन्य काश्यप की पहल पर कलेक्टर रूचिका चैहान के निर्देश मिलने के बाद बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंगलवार को हुई बैठक में ऋण देने पर अंतिम रूप से सहमति दे दी।

बैंक मण्डल प्रमुख पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, मुख्य प्रबंधक प्रतापसिंह, अलकापुरी शाखा प्रबंधक प्रवीण जैन, स्टेशन रोड शाखा प्रबंधक कपिल सोनी, नगर निगम इंजीनियर एस.सी. व्यास व श्याम सोनी के साथ विधायक चेतन्य काश्यप ने बैठक में ऋण प्रक्रिया को लेकर चर्चा की। बैठक में बताया गया कि डोसी गांव एवं मुखर्जी नगर में 432 अर्फोडेबल हाउस का निर्माण कार्य जारी है इनमें से 250 लगभग पूर्ण हो चुके हैं, जिनका आवंटन शीघ्र ही कर दिया जाएगा। बैंक प्रबंधन ने सभी पात्र हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का भरोसा दिलाया।

इस दौरान भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रदेश सहसंयोजक अनिता कटारिया भी उपस्थित थी। बैठक में श्री काश्यप ने कहा कि हितग्राहियों को मार्जिन मनी की आधी राशि भरने के लिए प्रेरित करने में चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन पूरी मदद करेगा। उन्होंने निगम अधिकारियों को शेष बचे आवासों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds