November 23, 2024

विद्युत विभाग में कर्मचारी ने बिल जमा करने दौरान 5 का नोट स्वीकार करने किया मना

रतलाम ,17 मार्च (इ खबर टुडे )। इन दिनों बाजार और सरकारी कार्यालयों में 5 के नोट लेकर कई बार विवाद की स्थति देखी जा सकती है। जहां शहर की कई दुकानों पर 5 रूपये के नोट को स्वीकार नहीं किया जाता है। वही आज विद्युत विभाग के कार्यालय पर भी बिल जमा करने वाले कर्मचारी ने उपभोक्ता से 5 के नोट को लेने से साफ़ मना कर दिया।

जानकारी के अनुसार मराठा का वास निवासी 52 वर्षीय देवीसिंह अपने घर का बिल जमा करने पावर हाउस रोड स्थित विद्युत विभाग पहुंचे जहा काफी समय लाइन में लगने के बाद जब उनका नम्बर आया तो कर्मचारी ने भुगतान के रूप में दी जाने वाली राशि में से 5 के नोट लेने से मना कर दिया। कारण पूछने पर कर्मचारी का कहना है कि हम पांच के नोट नहीं लेते है। इस बात को लेकर काफी समय तक देवीसिंह और कर्मचारी में नोक झोक भी हुई।

इस बीच काफी लोगो ने कर्मचारी से बोला की आप इस प्रकार से भारतीय मुद्रा का अपमान नहीं कर सकते है। जिसके के बाद अन्य कर्मचारी ने सफाई देते हुए कहा कि हम एक या दो नोट नहीं ले सकते अगर आप 5 के पुरे 100 नोटों की गद्दी देते है तो हम लेने को तैयार है। इ खबर टुडे ने 5 के नोट के विषय में जब शहर की कई बैंको से बात की तो सभी का कहना है कि कोई भी दुकानदार,सरकारी कर्मचारी यहां तक की बैंक भी 5 के नोट को लेने से मना नहीं कर सकता है।

कलेक्शन करने वाले कर्मचारी विभाग के अंतर्गत नहीं आते है -वरिष्ठ अधिकारी विनय प्रताप सिंह
इस विषय में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि कलेक्शन करने वाले कर्मचारी विभाग के अंतर्गत नहीं आते है ,वह एमपी ऑनलाइन कियोस्क चलाने वाले कर्मचारी होते है। लेकिन मुझे लिखित में इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो ही में इस मामले में कोई कार्यवाही कर सकूंगा।

कई दुकानदार इन छोटे नोट को रखने की परेशानी के चलते कई दुकानदारों और सरकारी अधिकारी 5 के नोट बंद होने का भर्म फैला रहे है। खुद बैंक भी किसी उपभोक्ता से 5 के नोट लेने या देने से मना नहीं कर सकता है ……………..बैंक ऑफ़ बड़ौदा रतलाम दो बत्ती ब्रांच

You may have missed