November 23, 2024

विदाई भाषण में बोले ओबामा- मुस्लिमों से भेदभाव नामंजूर, लगे ‘चार साल और’ के नारे

अमेरिका,11जनवरी(इ खबरटुडे)।आठ साल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा ने आखिरी बार अपने देश को लोगों को संबोधित किया. अपनी फेयरवेल स्पीच में ओबमा ने कहा कि मिशेल और मुझे पिछले कुछ हफ्तों से शुभकामनाएं मिल रही हैं. आज मैं शुक्रिया कहना चाहता हूं. हर दिन मैंने आपसे सीखा. आप लोगों ने मुझे बेहतर राष्ट्रपति और इंसान बनाया. ओबामा का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है.

मुस्लिमों के खिलाफ भेदभाव अस्वीकार: ओबामा
ओबामा ने कहा कि अमेरिका के एक बेहतर और मजबूत बना है जबसे हमने शुरू किया है. पिछले आठ साल में एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ. हालांकि उन्होंन कहा कि बोस्टन और ऑरलैंडो हमें याद दिलाते हैं कि कट्टरता कितनी खतरनाक हो सकती है. हमारी एजेंसियों पहले से कहीं अधिक प्रभावी हैं. आईएसआईएस खत्म होगा. अमेरिका के लिए जो भी खतरा पैदा करेगा, वो सुरक्षित नहीं रहेगा. ओसामा बिन लादेन समेत हजारों आतंकियों को हमने मार गिराया है. अपनी स्पीच में ओबामा ने कहा कि मैं मुस्लिम अमेरिकियों के खिलाफ भेदभाव को अस्वीकार करता हूं. मुसलमान भी उतने देशभक्त हैं, जितने हम.

‘लोकतंत्र में एकजुटता जरूरी’
ओबामा ने कहा कि मैंने सीखा है कि परिवर्तन तभी होता है जब आम आदमी की भागीदारी हो और मांग के लिए सभी एक साथ आते हों. लोकतंत्र के लिए एकजुटता की एक बुनियादी भावना की आवश्यकता होती है. हम गिरें या उठें हमें साथ होना चाहिए. आने वाले 10 दिन में देश एक बार फिर हमारे लोकतंत्र की ताकत देखेगा कि कैसे एक चुना हुआ राष्ट्रपति सत्ता संभालता है. लोकतंत्र के लिए काम करना हमेशा से मुश्किल रहा है.

‘मिशेल सबसे अच्छी दोस्त’
अपनी फेयरवेल स्पीच में ओबामा ने मिशेल के लिए कहा कि मिशेल, पिछले पच्चीस सालों से आप न केवल मेरी पत्नी और मेरे बच्चों की मां है, बल्कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त है. ओबामा ने अपनी बेटियों मालिया और साशा से कहा कि अद्भुत हैं. भाषण के दौरान बराक ओबामा भावुक हो गए. यह देख उनकी बेटी और पत्नी मिशेल की आंखों में आंसू आ गए. मुझे यकीन है कि हमारा भविष्य सुरक्षित हाथों में हैं.

ओबामा ने वाइस प्रेसिडेंट जो बिडने के लिए कहा कि आप ही मेरी पहली पसंद थे. मैंने आपमें एक अच्छा वाइस प्रेसिडेंट नहीं, बल्कि भाई पाया. अंत में ओबामा ने कहा कि मैं यकीन के साथ कहना चाहता हूं कि मुझमें बदलाव लाने की क्षमता नहीं है लेकिन आप लोगों में है. हां, हम कर सकते हैं. हां, हमने किया. इस लाइन से उन्होंने स्पीच खत्म की.

You may have missed