January 24, 2025

वकील नहीं लड़ेंगे भोपाल गैंगरेप के आरोपियों का केस

kot

भोपाल,04 नवंबर (इ खबरटुडे)।हबीबगंज में छात्रा से गैंगरेप के आरोपियों की वकील पैरवी नहीं करेंगे। भोपाल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश व्यास ने इसका ऐलान किया है। शहर के सभी वकीलों ने इस बात ने बात का फैसला लिया है कि कोई भी आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा।

एसआईटी ने शुरू की जांच
गैंगरेप के मामले में एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है। जांच कर रही टीम 15 दिन के अंदर चालान पेश करने की तैयारी कर रही है। जीआरपी पुलिस ने आरोपी गोलू उर्फ बिहारी को रिमांड पर ले रखा है, इसे फिर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ में चौथे आरोपी के संबंध में कोई जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस जल्द से जल्द फरार आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

You may have missed