December 3, 2024

लोकसभा क्षैत्र 24 रतलाम से कांतिलाल भूरिया ने नाम निर्देशन पत्र भरा

lok sabha elections 2014 dates

झाबुआ 2 अप्रैल(इ खबरटुडे)। लोकसभा निर्वाचन 2014 के दौरान आज 2 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र रतलाम 24 से इण्डियन नेशनल कांगे्रस से अभ्यर्थी कांतिलाल भूरिया पिता नानूराम भूरिया निवासी ग्राम मोरडूडिया जिला झाबुआ ने अपना नाम निर्देशन पत्र भरा। अभ्यर्थीयो से नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षैत्र रतलाम 24 श्रीमती जयश्री कियावत ने लिये। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 5 अप्रैल 2014 तक प्रातः साढे 10 से सायं 3 बजे तक किया जाएगा।
लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये निर्वाचन आयोग के अनुसार 7 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 9 अप्रैल को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है। 24 अप्रैल को मतदान होगा और 16 मई को जिले की तीनो विधानसभाओं की मतगणना का कार्य शासकीय पोलिटेकनिक काॅलेज झाबुआ में होगा।

वाहन, रैली, सभा की अनुमति के लिए एसडीएम
अम्बाराम पाटीदार नोडल अधिकारी नियुक्त

 झाबुआ 2 अप्रैल (इ खबरटुडे)। लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिये राजनैतिक दलों/अभ्यर्थियों द्वारा सभा/ रैली/वाहन/लाउड स्पीकर/हैलीपेड आदि के लिये ली जाने वाली अनुमतियों में असुविधा न हो इस हेतु जिला स्तर पर सिंगल विन्डों स्थापित की गई है। जहाॅ से अभ्यर्थियों/राजनैतिक दलों द्वारा अनुमति ली जावेगी।
सिंगल विण्डों प्रबंधन के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने  अम्बाराम पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं सहायक रिटर्निग आफिसर झाबुआ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री पाटीदार विभिन्न विभागों से समन्वय कर अनुमतियाॅ जारी करेगे।

You may have missed