लघु उद्योग निगम में होगी बिजनेस प्रोसेस कंसलटेंट की नियुक्ति
मृगनयनी के नये ऑनलाइन शापिंग पोर्टल को ई-कामर्स साइट से जोड़ा जायेगा
निगम के संचालक मंडल की बैठक में निर्णय
भोपाल 8 जुलाई (इ खबरटुडे)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की अध्यक्षता में आज मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के संचालक मंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम में अब बिजनेस प्रोसेस कंसलटेंट की नियुक्ति की जायेगी। उद्योग मंत्री ने बैठक में कहा कि बिजनेस प्रोसेस कंसलटेंट की नियुक्ति से निगम की व्यापार प्रक्रिया को एक नया स्वरूप मिलेगा।
बैठक में मृगनयनी एम्पोरियम के लिये नया ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल तैयार कर उसे विभिन्न ई-कामर्स साइट से जोड़े जाने पर भी सहमति दी गई। उद्योग मंत्री ने एम्पोरियम की साज-सज्जा पर विशेष ध्यान दिये जाने पर भी जोर दिया जिससे कि विभिन्न उत्पाद की आकर्षक प्रस्तुति से अधिक से अधिक व्यापार हो सके।
बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग मोहम्मद सुलेमान, आयुक्त उद्योग व्ही.एल. कान्ताराव तथा मध्यप्रदेश लघु उद्योग निगम के प्रबंध संचालक अनुपम राजन उपस्थित थे।