November 17, 2024

रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन लाइन पर गिरी केबल, धमाके से अफरातफरी

नागदा,29 सितम्बर(ई ख़बर टुडे)। अभी मुंबई रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ को कुछ घंटे ही बीते थे कि रेलवे की लापरवाही की वजह से शुक्रवार दोपहर नागदा रेलवे स्टेशन पर भी अफरा तफरी मच गई। स्टेशन पर बने पुराने ब्रिज को बिना ब्रेक डाउन लिए तोड़ने के दौरान एक केबल रेलवे की मुख्य लाइन पर जा गिरी।

इसके गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान घटनास्थल के ठीक नीचे प्लेटफार्म 1 पर बांद्रा-कानपुर ट्रेन खड़ी थी। धमाके से ट्रेन के यात्रियों में अफरातफरी मच गई थी। शुक्र है कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई।

दरअसल, ब्रिज को तोड़ने का काम किया जा रहा है। शुक्रवार को दोपहर 3.30 बजे काम के दौरान एक केबल रेलवे की हाईटेंशन बिजली लाइन पर जा गिरी। इसके गिरते ही जोरदार धमाका हुआ, जिसकी गूंज स्टेशन के बाहर तक सुनाई दी। इसके बाद लोग इधर उधर भागने लगे तो कुछ आवाज सुनकर दौड़ते हुए घटना स्थल की तरफ बड़े।

इस दौरान यहां लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई थी। इस दौरान आरपीएफ के एक एएसआई व एक आरक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर धमाके के बारे में जानकारी ली।

You may have missed