January 15, 2025

रेलवे पार्सल ऑफिस के पास लगी आग,कर्मचारियों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग को काबू किया

30seh10

ÚÔUãUÅUè.¥æ» âðÁÜè ãéU§üU Îé·¤æÙ Áæð ÂêÚUè ÌÚUã ÁÜ·¤ÚU ÚUæ¹ ãUæ𠻧üU

रतलाम, 14 मार्च(इ खबरटुडे)। रेलवे स्टेशन स्थित लगेज व पार्सल विभाग के पास कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई। इस वजह से अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें तेज होने से पास में स्थित पेड़ के पत्ते भी जलने लगे थे। इसकी भनक लगते ही पार्सल ऑफिस तथा स्टॉल के कर्मचारियों ने पानी डालकर इस पर काबू किया। घटना के वक्त प्लेटफॉर्म चार से ट्रेनें भी गुजर रही थी।घटना रविवार सुबह करीब 7 बजे के आसपास की है। पार्सल विभाग के पास तथा प्लेटफॉर्म नंबर चार की ओर नए बन रहे शौचालय के पीछे एक पेड़ के पास सफाई के अभाव में बड़ी मात्रा में पत्ते तथा कचरा बिखरा हुआ था। अचानक इसमें आग लग गई। कुछ ही देर में लपटें ऊंची उठने लगी। इससे पेड़ के पत्ते भी जलने लगे। यहां से उठता धुआं पार्सल ऑफिस तथा प्लेटफॉर्म पर पहुंचने लगा। इससे कर्मचारी घबरा गए।

आग ज्यादा बढ़ती इससे पहले कर्मचारियों ने बाल्टियों से पानी डालकर काबू पा लिया। कर्मचारियों का कहना है कि प्लेटफॉर्म नंबर चार तथा इसके पास की लाइन से यात्री ट्रेनें तथा डीजल टैंक भी गुजरते हैं। यदि समय पर ध्यान नहीं दिया गया होता तो हादसा होने की आशंका थी।

You may have missed