रतलाम

राष्ट्रीय एथलेटिक्स मास्टर प्रतियोगिता में रतलाम के 14 खिलाडी

गोवा के पणजी में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे

रतलाम,21 अप्रैल(इ खबरटुडे)। मास्टर एथलेटिक्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिनांक 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक गोवा की राजधानी पणजी में आयोजित हो रही है। इसमें रतलाम के सुरेश माथुर,विक्रम पाटीदार,बगदीराम पाटीदार,शंकरलाल डिंडोर,डॉ.संतोष गुप्ता,श्रीमती मिथिलेश गुप्ता ,राकेश गुप्ता,संजय पुरोहित,संजय शिकारी,मनीष सांवलिया,वीरेन्द्र गुर्जर,बलवन्त गोयल,सरवन पण्डया मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। जो क्रमश: आठ सौ मीटर,पन्द्रह सौ मीटर,लांग जम्प,हाई जम्प,जेवलिंग थ्रो,शार्ट पुट,डिस्क थ्रो आदि स्पर्धाओं में भाग लेंगे। इसमें वन विभाग,शिक्षा विभाग,पुलिस,आदिवासी विकास विभाग आदि के शासकीय कर्मचारी भी भाग लेंगे। मास्टर एथलेटिक्स कारपोरेशन के जिला अध्यक्ष जयंत बोहरा ने बताया कि रतलाम से रवाना होने के पूर्व सभी खिलाडियों का सम्मान समिति सदस्यों द्वारा किया जाएगा।
इसके पूर्व कोयम्बटूर में सुरेश माथुर द्वारा गत फरवरी माह में रतलाम का नाम गौरवान्वित किया गया था। जिला अध्यक्ष जयंत बोहरा,खेल संघ के जोस चाको,अमानत खान,अनुज शर्मा,डॉ गोपाल मजावदिया,डॉ.सौरभ लाल,नीरज सक्सेना आदि ने खिलाडियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Related Articles

Back to top button