रावटी तहसील के 3 हजार से ज्यादा किसानों का कर्जा हुआ माफ
विधायक हर्षविजय गेहलोत के हाथों किसानों को वितरित हुए प्रमाण पत्र
रतलाम,25 फरवरी(इ खबरटुडे)। जय किसान फसल ऋण माफी योजना जिले की रावटी तहसील के किसानों के लिए हर्ष की लहर लेकर आई है। इस क्षेत्र के 3 हजार 85 किसानों को कर्जमाफी की सौगात मिली है। रावटी में 25 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में विधायक हर्षविजय गेहलोत के हाथों किसानों को ऋण मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण हुआ।
रावटी क्षेत्र में किसानों को 10 करोड़ 10 लाख 74 हजार रुपये कर्जमाफी राज्य शासन द्वारा दी गई है। आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान उपस्थित थे।
विधायक हर्षविजय गेहलोत ने इस अवसर पर उपस्थित हजारों किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में किसानों की कर्जमाफी का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है।
इस फैसले ने प्रदेश के लाखों किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के बाद अल्प समय में ही प्रदेश की भलाई के लिए बड़े-बडे़ फैसले लिए है। मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना में 25 हजार रुपये के स्थान पर 51 हजार रुपये की राशि का प्रावधान कर दिया गया है।