mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलाम : रविवार को निकलने वाला मिलाद-उन -नब्बी जुलुस हुआ स्थगित

रतलाम,08 नवंबर (इ खबर टुडे) । कंट्रोल रूम पर शनिवार दोपहर 2.30 बजे हुई शांति समिति की बैठक में 10 नवम्बर रविवार को निकलने वाले मिलाद-उन -नब्बी जुलुस को स्थगित कर दिया गया। बैठक में शामिल सिरत कमेठी ने प्रशासन को सहयोग एवं सुरक्षा के मद्देनजर इस जुलुस को स्थगित किया गया।

सिरत कमेटी के सदस्यों ने बैठक के दौरान बताया कि अयोध्या राम मंदिर के ऐतिहासिक फैसले हम सभी स्वागत करते है नगरवासियो में आपसी भाईचारे की सदभावना बनी रहे साथ ही प्रशासन को सहयोग एवं सुरक्षा के मद्देनजर इस जुलुस को स्थगित किया जा रहा है।

प्रशानिक अधिकारियो की उपस्थिति में ये फैसला लिया गया। बैठक के दौरान प्रशानिक अधिकारी , शहर काजी ,यास्मीन शैरानी ,सलीम मेव ,सिरत कमेठी के अध्यक्ष व पूर्व नेता प्रतिपक्ष नाशीर कुरैशी एवं कमेठी सदस्यों सहित समाज-जन मौजूद थे।

Back to top button