mainब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

रतलाम में देर रात आया एक और पॉजिटिव ,शहर में दूसरी बार बनेगा एक ही क्षेत्र दोबारा कंटेंटमेंट

रतलाम 01 जून( इ खबर टुडे) ।शहर में देर रात सोंमवार को एक और पॉजिटिव मामला सामने आया है ।जिसके बाद शहर का एक क्षेत्र दूसरी बार कंटेंटमेंट क्षेत्र बनाया जा रहा है।

अभी GMC रतलाम से प्राप्त जानकारी अनुसार 70 वर्षीय पुरुष निवासी – लोहार रोड रतलाम , की आज शाम लगभग 6:30 बजे इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी ।

रोगी रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती था ।भर्ती के दौरान रोगी का सैंपल लिया गया था ।जिसकी रिपोर्ट अभी पॉजिटिव आई है ।


रोगी दिनांक 31 मई को जिला चिकित्सालय से सांस में तकलीफ होने पर मेडिकल कॉलेज रतलाम के आइसोलेशन वार्ड में रेफर किया गया था रोगी को उच्च डायबिटीज तथा उच्च रक्तचाप की भी शिकायत थी।

मृतक के परिवार वालो को आइसोलेट किया जा रहा है साथ ही क्षेत्र को कंटेंटमेंट बनाया जा रहा है ।

Back to top button