रतलाम :जिले में 7 नये कोरोना मरीज सामने आये
रतलाम,28 जुलाई (इ खबरटुडे)।रतलाम जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। मंगलवार को जिले में 7 कोरोना मरीज मिले है।इस प्रकार जिले में कोरोना के कुल 53 मामले एक्टिव है।
जानकारी के अनुसार रतलाम के देवरा देव कॉलोनी की 42 वर्षीय महिला, थावरिया बाजार का 67 वर्षीय पुरुष ,इंद्रलोक नगर का 38 वर्षीय पुरुष ,मोचीपुरा मदरसे के सामने की 28 वर्षीय महिला, जावरा भीमा खेड़ी की 34 वर्षीय महिला एवं महावीर कॉलोनी के 20 वर्षीय युवक एवं गोपाल मंदिर खाचरोद जिला उज्जैन की 45 वर्षीय महिला के सैंपल पॉजिटिव कुल पॉजिटिव सैंपल 7 मिले है।
पॉजिटिव सैंपल में से 6 रतलाम जिले के हैं एक पॉजिटिव उज्जैन जिले का होने के कारण उज्जैन जिले की संख्या में शामिल होगा।