October 14, 2024

Cash Benefit Transfer: रतलाम जिले में भी किसानों को विभिन्न योजनाओं के लाभ वितरण किए गए

जिले भर में लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को देखा व सुना गया

रतलाम,18दिसम्बर(इ खबर टुडे)। पूरे म.प्र. के साथ रतलाम जिले में भी शुक्रवार को किसान सम्मेलन आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय के अलावा जनपदों तथा ग्राम पंचायतों में भी किसान सम्मेलन आयोजित हुए।

इस दौरान कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता आदि विभागों की योजनाओं के लाभ किसानों को वितरण किए गए। कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधनों को सीधे प्रसारण के माध्यम से किसानों द्वारा देखा व सुना गया।

रतलाम में स्थानीय बरबड विधायक सभागृह में मुख्य समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, किसान आयोग के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, बजरंग पुरोहित, कलेक्टर गोपालचन्द्र डाड, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, सीईओ जिला पंचायत संदीप केरकेट्टा, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, एम.एल. आर्य, उपसचालक कृषि जी.एस. मोहनिया, उपसंचालक उद्यानिकी पी.एस. कनेल, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक आलोक जैन, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डा. ए.के. राणा तथा किसान उपस्थित थे।

रतलाम किसान सम्मेलन में विधायक चेतन्य काश्यप, विधायक दिलीप मकवाना जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा के हाथों किसानो को लाभ वितरण किया गया। इस दौरान कृषक गिरधारी पाटीदार, बद्रीलाल पाटीदार, श्रीमती रुक्मणीबाई, श्रीमती रतनबाई, बाबूलाल को ड्रीप सिस्टम की अनुदान राशि के लाभ वितरण किए गए। इसी प्रकार जनपद जावरा में कृषको को स्प्रिंकलर तथा पाईप लाईन सेट की अनुदान राशि के लाभ वितरित किए गए।

You may have missed