January 25, 2025

रतलाम : जिला अस्पताल के सेफ्टी टेंक में मिली लाश का हुआ खुलासा

tank

रतलाम,21 जून (इ खबर टुडे ) ।जिला अस्पताल के सेफ्टी टेंक में मिली लाश की गुत्थी रविवार को सुलझ गई। सेफ्टी टेंक में मिला युवक चार माह पहले जिला अस्पताल में अपने इलाज के लिए पहुंचा था जिसे डॉक्टरों द्वारा भर्ती किया गया था। मृतक युवक भर्ती होने के दो दिन बाद ही अस्पताल से गायब हो गया था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट युवक के परिजनों द्वारा दो बत्ती थाने पर दर्ज कराई गई थी।

जानकारी के अनुसार जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र आमलीपाड़ा निवासी गोरधन बालाजी गरवाल 45 वर्षीय के परिजन गोरधन को मिर्गी की बीमारी के चलते 6 फरवरी 2020 को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे ,जहा डॉक्टरों द्वारा उसे भर्ती कर लिया गया था। लेकिन भर्ती होने के दो दिन बाद देर रात युवक जिला अस्पताल से लापता हो गया था। गोरधन के परिजनों द्वारा अस्पताल के सभी वार्डो में गोरधन की तलाश की गई । लेकिन गोरधन का कई पता नहीं चला।

काफी मशक्त के बाद भी परिजनों को गोरधन नहीं मिला तो उन्होंने दो बत्ती थाने पर पहुचकर युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए युवक के पहनावे की जानकारी पुलिस को दी ।

उक्त घटना के 4 माह बाद शनिवार को जिला अस्पताल के सेफ्टी टेंक की सफाई के दौरान कर्मचारियों को एक सड़ी हुई लाश मिली जिसकी जांच के दौरान रविवार सुबह पता चला की उक्त लाश लापता हुए गोरधन की है। घटना का खुलासा होने पर मृतक के परिजनों को उक्त मामले की सुचना दी गई। जहा मृतक के बेटे सुखाल ने शव के साथ मिले जैकेट ,धोती और चिलम की पहचान कर ली। मृतक के बेटे ने सभी वस्तुए अपने पिता की होना बताया।

You may have missed