mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

रतलामी कलाकारों के गीत को यू ट्यूब पर एक लाख से अधिक लोगों ने देखा

रतलाम,11 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। शहर के चर्चित संगीत और फिल्म निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा के संगीत से सजे और स्थानीय भजन गायक अमर पंजाबी के स्वर से तैयार साईं भजन को यू ट्यूब पर एक लाख से अधिक लोग देख चुके है। शहर के इतिहास में यह पहला मौका है,जब स्थानीय कलाकारों को इतनी बडी सफलता मिली है।
संगीत निर्देशक हरीश दर्शन शर्मा ने बताया कि स्थानीय गायक अमर पंजाबी के लिए  साईंभजन – मुझे तेरा ही सहारा मेरे बाबा,चरणों से लिपटाए रखना- उन्होने वर्ष २०१६ में तैयार किया था। इस भजन को यू ट्यूब पर अपलोड किए जाने के बाद से अब तक इसे एक लाख से अधिक लोग देख चुके है। मजेदार बात यह है कि इस विडीयो में सिर्फ साईं बाबा के चित्र के साथ भजन का आडियो है।
उल्लेखनीय है कि युवा संगीतकार हरीश दर्शन शर्मा अब तक हजारों गीत तैयार कर चुके है। उन्होने अनेक फिल्मों के लिए संगीत निर्देशन भी किया है और वर्तमान में वे स्वयं एक फिल्म मालवा मराठा का निर्देशन कर रहे है। हरीश शर्मा और अमर पंजाबी के गीत की सफलता पर उनके मित्र परिचितों ने उन्हे बधाईयां दी है।

Related Articles

Back to top button