यूरोपियन यूनियन सांसद बोले- भारत में आतंकी चांद से नहीं पड़ोसी मुल्क से आते हैं
नई दिल्ली,19 सितंबर (इ खबर टुडे)।जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाफ माहौल बनाने और समर्थन जुटाने की कोशिश में लगा है, लेकिन उसे अब तक उम्मीद के मुताबिक कामयाबी नहीं मिली है. इस संबंध में उसकी नाराजगी भी दिखने लगी है.इस बीच पाकिस्तान को करारा झटका तब लगा जब यूरोपियन यूनियन के सांसद रिजार्ड जार्नेकी ने कहा कि भारत में आतंकी चांद से नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क से आते हैं. पाकिस्तान पोलिश नेता का यह बयान सुनकर भड़क सकता है क्योंकि यह उसकी पोल खोलता है. साथ ही उन्होंने कश्मीर मसले पर भारत का साथ देने की बात कही.
पोलैंड के नेता और यूरोपियन यूनियन के सांसद रिजार्ड जार्नेकीने कहा कि भारत में आतंकी चांद से नहीं पड़ोसी मुल्क से आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है. हमें भारत में होने वाले आतंकी हमलों को देखने की जरूरत है. जम्मू-कश्मीर में आतंकी चांद से नहीं आते हैं, पड़ोसी मुल्क से आते हैं. हमें कश्मीर मसले पर भारत का समर्थन करना चाहिए.
इसके अलावा इटली के ग्रुप ऑफ यूरोपियन पीपुल्स पार्टी (क्रिश्चियन डेमोक्रेट्स) के फुल्वियो मार्टुसिएलो ने कहा कि पाकिस्तान ने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की धमकी दी है. पाकिस्तान ऐसी जगह है, जहां आतंकी पूरे यूरोप में हमलों की साजिश रचते हैं. पाकिस्तान मानवाधिकारों का उल्लंघन करता है.