युवक ने कल्याणी से की शादी, उसकी दो बच्चियों को भी अपनाया
बड़वानी,07 मई(इ खबरटुडे)। अक्षय तृतीया के मौके पर जहां कई जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे, वहीं मध्यप्रदेश के बड़वानी में इस शुभ मौके पर खास विवाह हुआ। यहां एक युवक ने कल्याणी (विधवा) से शादी कर मिसाल पेश की। इतना ही नहीं इस युवती की दो बच्चियों भी हैं। युवक ने इन बच्चियों को भी अपनाते हुए उन्हें पिता का प्यार देने का वचन भी दिया।
बड़वानी में नार्मदीय ब्राह्मण समाज की पहल पर अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में पं. लोकेश शर्मा उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने मनावर की रहने वाली सीमा से शादी कर उनकी दोनों बच्चियों को अपनाया। सीमा कल्याणी (विधवा) हैं और 5 साल पहले उनके पति की दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।
बुधवार को बड़वानी में समाज जनों और परिवार जनों की उपस्थिति में ये विवाह सम्पन्न हुआ। दूल्हे ने सभी समाजजनों को दोनों बच्चियों और पत्नी का जीवन भर साथ देने का वचन दिया। साथ ही दोनों बच्चियों को अच्छी परवरिश और शिक्षा देने का भरोसा भी दिलाया। लोकेश ने वादा किया कि वो बच्चियों को पिता का प्यार देगा। लोकेश के इस कदम की सभी जगह सराहना की जा रही है और उसकी मिसाल पेश की जा रही है।
दरअसल पति की मौत के बाद सीमा के सामने अपनी बच्चियों की परवरिश की परेशानी आ रही थी। समाजजन ने उसके दोनों परिवारों से उसके पुनर्विवाह का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी की रजामंदी मिली। बाद में पंडिताई का काम करने वाले 38 वर्षीय लोकेश ने सीमा से विवाह का प्रस्ताव रखा और अक्षय तृतीय के मौके पर ये विवाह सम्पन्न हुआ।
इस खास शादी के मौके पर दोनों के रिश्तेदार और समाज के लोग मौजूद थे। इस दौरान समाज के लोगों ने पं. लोकेश का सम्मान भी किया। इस विवाह में सीमा की दोनों बेटियां तनुश्री (11) और तनिष्का (5) भी मौजूद थी। दोनों बच्चियां भी इस मौके पर खुश नजर आईं और तमाम रस्मों के दौरान मोबाइल से फोटो लेती रहीं। तनुश्री 7वीं और तनिष्का पहली कक्षा में पढ़ती हैं।