
रतलाम,18 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। बैठक में शहर में विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मर लगे बिजली के खम्बों के कारण यातायात के सुचारू आवागमन में होने वाली बाधाओं एवं उस क्षेत्र का दुरूपयोग के मददेनजर ऐसे सभी बिजली के खम्बों को हटाने के निर्देश विद्युत विभाग को दिये गये।
बैठक में बताया गया कि शहर में ऐसे 25-30 स्थान है। जहा पर इनके कारण यातायात अवरूध्द होता है। कलेक्टर ने बिजली विभाग को इन खम्बो को हटाने के लिये नगर निगम आयुक्त के समन्वय से कार्यवाही करने के लिये कहा है। आवश्यक औपचारिकता पूर्ण करने के लिये एक सप्ताह की समयसीमा दी गई है।
वाहन के आने का समय प्रत्येक घर वाले को पता होना चाहिए
बैठक में शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये व्यापक विचार विमर्श किया गया।बैठक में बताया गया कि प्रत्येक घर से कचरा संग्रहण के लिये शीघ्र ही शहर में नगर निगम के द्वारा टाटा मेजिक वाहन खरीदे जा रहे है।
टाटा मेजिक वाहनों से कचरा संग्रहित होगा
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कचरा संग्रहण के लिये रूट निर्धारित किये जाये।रूट निर्धारण के साथ ही क्षेत्र में जाने का समय तय किया जायें। उन्होने यह भी कहा कि प्रत्येक घर के नागरिकों को पता होना चाहिए कि कचरा संग्रहण का वाहन उनके क्षेत्र में कितनी बजे आने वाला है। जिससे की लोग डस्टबिन को बाहर रखे और कम समय में बेहतर कार्य किया जा सकें।कलेक्टर ने विभिन्न मार्गो पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के द्वारा कचरा फैलाया जाता है ऐसे प्रतिष्ठानों के विरूध्द भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
नगर निगम खरीदेगी कचरे वालों से पोलीथीन
बैठक में निर्णय लिया गया हैं कि कचरा संग्रहण करने वालों स ेअब नगर निगम पोलीथीन खरीदेगी। पोलीथीन के दर से संबंधित निर्णय नगर निगम परिषद की आगामी एमआईसी की बैठक में तय किया जायेगा। बैठक में बताया गया की पूर्व में तय की गई दरें बहुत कम है।
सड़क पर खाना कोई भी नहीं खिलायेगा
बैठक में बताया गया कि यातायात एवं सफाई दोनाें व्यवस्था को कुछ लोगों के द्वारा निरंतर क्षति पहुॅचायी जाती है। यह स्थिति तब उत्पन्न होती हैं तब धर्मार्थ लोगों को सामुहिक भोज कराया जाता है। कलेक्टर ने एसडीएम शहर को सभी शासकीय मंदिरों के ट्रास्टो को आदेशित करने के निर्देश दिये हैं कि कोई भी सड़क पर या सड़क के किनारे भोजन का आयोजन नहीं करेगा। सभी को खिलाये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का भी ध्यान रखना होगा।