रतलाम

मैरिज गार्डन व्यवसायी प्रवीण व्यास का निधन

रतलाम 9 जनवरी  (इ खबरटुडे)। भवन निर्माता एवं इंजीनियर तथा मैरिज गार्डन व्यवसायी प्रवीण pravin vyasव्यास का 50 वर्ष की आयु में शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे निधन हो गया। गरदन में तकलीफ होने पर डाक्टर ने उन्हे बेडरेस्ट की सलाह दी थी। वे अजंता टाकिज रोड़ स्थित अपने निवास पर आराम कर रहे थे तभी अचानक तबीयत बीगडने से उनका निधन हो गया।
छोटे भाई नवीन व्यास ने बताया कि इंजीनियर व्यास समाज सेवी अपना राज आंदोलन के प्रणेता स्व. मदन मोहन व्यास के पुत्र थे। उनकी दो बेटियां निधि इंदौर में आर्किटेक्ट तथा प्राची रतलाम में कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत है। उनका संस्कार शुक्रवार शाम को त्रिवेणी मुक्तिधाम पर किया गया।

Back to top button