November 22, 2024

मैं वकील होकर भी पीएम मोदी और जेटली के हाथ आ गया, शर्मिंदा हूं : राम जेठमलानी

पटना 4अक्टूबर (इ खबरटुडे)। पटना में रविवार को पूर्व सैनिकों के एक कार्यक्रम में वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर बोलते हुए वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी ने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद यहां हंगामा भी हुआ।

जेठमलानी ने कहा कि आज उन्हें इस बात का पछतावा है कि वह पीएम मोदी और अरुण जेटली जैसे लोगों के झांसे में आ गए और अब उनका मकसद इन लोगों को सत्ता से बेदखल करना है और इसकी शुरुआत बिहार चुनाव से होनी चाहिए।
जेठमलानी की इस बात पर कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिक अनिल सिन्हा भड़क गए और उन्होंने जमकर बवाल काटा।
जेठमलानी का बयान
इस कार्यक्रम में जेठमलानी ने कहा, आज मैं प्रायश्चित करने के लिए यहां आया हूं। मैं माफी चाहता हूं कि वकील होकर भी अरुण जेटली और पीएम मोदी के हाथ आ गया। मैं शर्मिंदा हूं। मैंने ऐसे बेईमान लोगों का साथ दिया। अब मैं बदला लेना चाहता हूं। मुझे आपकी (पूर्व सैन्यकर्मी) मदद की जरूरत है। उनको शिकस्त देने की शुरुआत बिहार चुनाव से होनी चाहिए।
जेठमलानी ने यह भी कहा कि अगर उन्हें वोट करना हो तो बीजेपी और मोदी को बाहर करने के लिए वह नीतीश कुमार को वोट करेंगे।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का समर्थन उन्होंने इसलिए किया कि वे सोचते थे कि उनकी सरकार कालाधन मुद्दे पर गंभीरता से काम करेगी।
सुशील मोदी की प्रतिक्रिया
उनके बयान के बाद बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर पलटवार किया। उन्होंने लिखा, विनायक सेन जैसे नक्सलियों, कश्मीरी अलगाववादियों और इंदिरा गांधी के हत्यारों तक की वकालत करने वाले राम जेठमलानी अब चारा घोटाले में लालू प्रसाद की पैरवी करना चाहते हैं। नए मुवक्किल को खुश करने के लिए जेठमलानी आरक्षण मुद्दे को हवा दे रहे हैं।

You may have missed