November 22, 2024

मैंने सवाल उठाया तो PM मोदी ने सूट पहनना छोड़ दिया-राहुल गांधी

बिहार 07 अक्टूबर(इ खबरटुडे)।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को बिहार के शेखपुरा में अपनी दूसरी चुनावी रैली के दौरान केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 लाख का सूट पहना लेकिन जब मैने इस पर सवाल उठाया तो उन्होंने सूट पहनना छोड़ दिया.

शेखपुरा के बरबीघा में जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अब मोदी अमेरिका में भी कुर्ता और चूड़ीदार पाजामा पहनते हैं. सूटबूट में नजर नहीं आते.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश ने बिहार को प्रगति दी है. विकास के रास्ते पर ही महागठबंधन बिहार में जीत दर्ज करेगा और सरकार बनेगी. यही नहीं, इसके बाद उत्तर प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों में भी बीजेपी परास्त होगी.

इससे पहले बेगूसराय में भी राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित किया था. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा, सूचना का अधिकार दिया. हमारी सोच ये है कि हिन्दुस्तान की ताकत गरीब जनता में है.

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस गरीब को शामिल कर काम करती है… दूसरी और नरेंद्र मोदी है कितने वायदे उन्होंने किये थे…15 लाख बैंक अकाउंट में देंगे, काला धन लाएंगे. क्या कोई है जो कहे कि 15 लाख मिले.

राहुल गांधी ने कहा कि, ‘मोदी जी ने कहा कि न खाएंगे न खाने देंगे. मैंने कहा कि सुषमा स्वराज ने खाया, शिवराज सिंह ने व्यापम में खाया, ललित मोदी का पैसा वसुंधरा ने खाया.’

राहुल गांधी ने पीएम के सेल्फी प्रेम पर भी निशाना साधा. राहुल ने कहा- मोदी पूरी दुनिया घूम गए लेकिन किसी मजदूर के साथ किसी किसान के साथ नहीं देखा, किसी बेरोजगार के साथ नहीं देखा. उनकी फ़ोटो सूट बूट वालों के साथ हीं दिखती है.

You may have missed