मुंबई : रोड ओवरब्रिज का हिस्सा गिरने से 5 घायल, लोकल हुई ठप्प
मुंबई,03जुलाई (इ खबरटुडे)। मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। शहर के अंधेरी रेलवे स्टेशन पर रोड ओवरब्रिज गिर गया है। हादसे में अब तक 5 लोगों के घायल होने की खबर है जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। वहीं दूसरी तरफ इसके चलते अंधेरी, विरार और चर्चगेट के बीच लोकल सेवा ठप्प हो गई है।
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 7.30 हुआ है जिसके बाद रेल यातायात रोक दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड और बीएमसी की टीमें पहुंच गईं हैं और कहा जा रहा है कि यातायात फिर से चालू करने में 4-5 घंटे लग जाएंगे।
पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार सेंट्रल लाइन, हार्बर लाइन और ट्रांसहार्बर लाइन पर ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से जारी है। जो ब्रिज गिरा है वो गोखले ब्रिज का हिस्सा है जो अंधेरी ईस्ट और अंधेरी वेस्ट को जोड़ता है। टीम मौके पर है और इस बात की जांच कर रहे हैं कि कहीं कोई शख्स मलबे में तो नहीं दबा है।
वहीं एनडीआरएफ के डीजी के अनुसार मलबे को ट्रैक से हटाने के काम शुरू कर दिया गया है और इसके इसके लिए एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है। फिलहाल मलबे में किसी के दबे होने की आशंका नहीं है लेकिन फिर भी एहतियातन मलबा हटाया जा रहा है।
भारी बारिश से दूसरी लोकल आधा घंटा लेट, सड़क पर भारी ट्रैफिक
अंधेरी में ट्रैक पर मलबा गिरने से लोकल पर बुरा असर पड़ा है और इसके चलते अन्य लाइनों पर इसका दबाव बढ़ गया है। वहीं रोजाना काम पर जाने वाले लगभग 35 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इसके चलते उन्हें सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ा है और इसक कारण शहर की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है।
भीड़ को मैनेज करने के लिए सेंट्रल रेलवे ने कुछ ट्रेनों का रूट बढ़ा दिया है। साथ ही लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें।