देश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

मुंबई में इमारत गिरने से 4 की मौत, कई के फंसे होने की आशंका

मुंबई,25 जुलाई (इ खबर टुडे )। मुंबई के घाटकोपर उपनगर में आज सुबह चार मंजिला एक आवासीय इमारत ढह गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में अबतक 4 लोगों की मौत हो गई है और 30 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। शहर के नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बीएमसी के दमकल विभाग के प्रमुख पी. एस. रहांगदले ने बताया कि घाटकोपर के दामोदर पार्क इलाके में ढही इस इमारत के मलबे से आबतक 9 लोगों को बचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नगर निकाय के नियंत्रण कक्ष को इस दुर्घटना के बारे में सुबह करीब 10.43 बजे फोन के जरिए जानकारी मिली।

उन्होंने बताया कि लगभग 8 दमकल गाड़ियां, एक बचाव वाहन और एक ऐंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है। रहांगदले के अनुसार, ‘हमारी बचाव टीम, दमकल कर्मी और बीएमसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थन पर पहुंच गए हैं और बचाव कार्य युद्ध-स्तर पर जारी है।’

Back to top button