मध्य प्रदेश विधानसभा कोरोना वायरस के चलते 26 मार्च तक स्थगित
भोपाल,16 मार्च (इ खबर टुडे )।मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को कोरोना वायरस के चलते 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई है। इसके पहले मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत की।
राज्यपाल ने केवल एक मिनट भाषण दिया और इसके बाद सभी को सलाह दी कि विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से संविधान के नियमों का पालन करते हुए मध्य प्रदेश के गौरव की रक्षा करें।
राज्यपाल के जाने के बाद सदन में फ्लोर टेस्ट आज ही करवाने को लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। आज ही सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा था कि ऐसी स्थिति में फ्लोर टेस्ट करवाना अलोकतांत्रिक होगा।फ्लोर टेस्ट के घमासान के बीच मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कोरोना वायरस का हवाला देते हुए सदन को 26 मार्च तक स्थगित कर दिया। इस पर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया और कहा कि सरकार फ्लोर टेस्ट से डर रही है।
मध्यप्रदेश के घटनाक्रम पर दिल्ली में हुई मोदी- शाह समेत बड़े नेताओं की बैठक
मध्यप्रदेश में जहां सियासी घटनाक्रम जारी है, वहीं दिल्ली में भी भाजपा के बड़े नेताओं की बैठक हुई। नरेंद्र सिंह तोमर के घर हुई इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी मौजूद रहे। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी जेपी नड्डा से बात की है। दिल्ली से भाजपा के बड़े नेता भोपाल के घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।