मध्यप्रदेश में 4.80 करोड़ मतदाता में से 34.26 प्रतिशत युवा मतदाता
भोपाल 7 अप्रैल (इ खबरटुडे) मध्यप्रदेश में इसी माह 29 संसदीय क्षेत्रों के लिये होने वाले निर्वाचन में 4 करोड़ 80 लाख 91 हजार 624 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 2 करोड़ 52 लाख 89 हजार 978 पुरूष, 2 करोड़ 28 लाख 592 महिला एवं 1054 अन्य मतदाता शामिल हैं। प्रदेश के मतदाताओं में युवा मतदाताओं की संख्या अधिक है। एक जनवरी, 2014 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता से लेकर 29 वर्ष तक की आयु वाले एक करोड़ 64 लाख 75 हजार 859 युवा मतदाता आगामी 10, 17 एवं 24 अप्रैल को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। युवा मतदाताओं की यह संख्या कुल मतदाताओं का 34.26 प्रतिशत है। राज्य के मतदाताओं में 18-19 वर्ष के 16 लाख 43 हजार 741 एवं 20 से 29 वर्ष आयु के एक करोड़ 48 लाख 32 हजार 118 युवा मतदाता शामिल हैं। दोनों आयु वर्ग का प्रतिशत क्रमश: 3.42 एवं 30.84 है।
प्रदेश में 18 से 19 आयु वर्ग के सबसे अधिक 83 हजार 719 युवा मतदाता खरगोन संसदीय क्षेत्र में हैं। इनमें 43 हजार 771 पुरूष, 39 हजार 946 महिला एवं 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। जबकि जबलपुर संसदीय क्षेत्र में युवा मतदाता की संख्या अपेक्षाकृत कम 35 हजार 532 है। इनमें 21 हजार 329 पुरूष और 14 हजार 203 महिला मतदाता शामिल हैं।
राज्य के अन्य संसदीय क्षेत्र मुरैना में 51 हजार 252, भिण्ड में 39 हजार 754, ग्वालियर 63 हजार 560, गुना में 63 हजार 922, सागर में 58 हजार 260, टीकमगढ़ में 46 हजार 259, दमोह में 45 हजार 837, खजुराहो में 59 हजार 505, सतना में 40 हजार 726, रीवा में 44 हजार 924, सीधी में 66 हजार 820, शहडोल में 48 हजार 791, मण्डला में 56 हजार 421, बालाघाट में 57 हजार 126, छिन्दवाड़ा 50 हजार 851, होशंगाबाद में 42 हजार 891, विदिशा में 66 हजार 429, भोपाल में 58 हजार 535, राजगढ़ में 68 हजार 987, देवास 66 हजार 897, उज्जैन 47 हजार 740, मंदसौर 53 हजार 394, रतलाम 71 हजार 985, धार 73 हजार 879, इंदौर 98 हजार 335, खण्डवा 61 हजार 336 और बैतूल में 60 हजार 74 युवा मतदाता 18-19 आयु वर्ग के हैं।
20-29 आयु वर्ग
20 से 29 आयु वर्ग के सर्वाधिक 6 लाख 23 हजार 816 युवा मतदाता मुरैना संसदीय क्षेत्र में दर्ज हैं। इसी तरह सबसे कम 4 लाख एक हजार 970 युवा मतदाता उज्जैन संसदीय क्षेत्र में पंजीबद्ध हैं। अन्य संसदीय क्षेत्र भिण्ड में 4 लाख 10 हजार 827, ग्वालियर 5 लाख 36 हजार 688, गुना 5 लाख 45 हजार 996, सागर 4 लाख 70 हजार 230, टीकमगढ़ 4 लाख 62 हजार 652, दमोह में 5 लाख 9 हजार 685, खजुराहो में 5 लाख 37 हजार 577, सतना में 4 लाख 66 हजार 299, रीवा में 4 लाख 53 हजार 22, सीधी में 6 लाख 5 हजार 468, शहडोल में 4 लाख 92 हजार 77, जबलपुर में 5 लाख 35 हजार 106, मण्डला में 5 लाख 59 हजार 261, बालाघाट में 4 लाख 66 हजार 799, छिन्दवाड़ा में 4 लाख 30 हजार 47, होशंगाबाद में 4 लाख 46 हजार 624, विदिशा में 4 लाख 85 हजार 796, भोपाल में 5 लाख 91 हजार 375, राजगढ़ में 4 लाख 84 हजार 702, देवास में 4 लाख 60 हजार 698, मंदसौर में 4 लाख 48 हजार 569, रतलाम 5 लाख 76 हजार 259, धार में 6 लाख 15 हजार 123, इंदौर में 6 लाख 13 हजार 449, खरगोन 5 लाख 48 हजार 208, खण्डवा 5 लाख 35 हजार 931 और बैतूल संसदीय क्षेत्र में 5 लाख 17 हजार 864 युवा मतदाता 20-29 आयु वर्ग के हैं।