July 1, 2024

मदर टेरेसा की मिशनरी ने 1.20 लाख में बेचा 14 दिन का बच्चा, जांच शुरू

रांची,07 जुलाई (इ खबरटुडे)। झारखंड में एक हैरान करने वाला सामना आया है जहां रांची के जेल रोड स्थित मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी की एक महिलाकर्मी को पुलिस ने नवजात को बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने दो और सिस्टर को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि झारखंड सरकार ने मिशनरी पर लगे इन आरोपों के मामले में जांच के आदेश भी दे दिए थे जिसके बाद बच्चा बेचने के मामले में जांच शुरू की जा चुकी है।

14 दिन के नवजात को 1.20 लाख बेचा बच्चा बेचने के इस मामले की जांच रांची की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने शुरू कर दी है। ये मामला तब सामने आया जब मिशनरी में काम करने वाली सिस्टर पर 14 दिन के नवजात को 1.20 लाख में बेचने का आरोप लगा। यूपी के सोनभद्र जिले के एक जोड़े ने मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज ऑफ चैरिटी के खिलाफ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी में शिकायत की थी। इसके बाद ही चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की अध्यक्ष रूपा वर्मा की शिकायत के आधार पर महिलाकर्मी अनिमा इंदवार को 5 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था।

You may have missed