मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 से 16 नवम्बर तक
रतलाम 13 नवम्बर(इ खबरटुडे)।लोकसभा उप निर्वाचन-2015 के अंतर्गत जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रंमाक 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर एवं 221 सैलाना के लिये गठित मतदान दलों को प्रशिक्षण 14 नवम्बर से 16 नवम्बर तक शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में दिया जायेगा।
मतदान दल के सात सेक्टर ऑफिसर भी प्रशिक्षण प्राप्त करेगें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बी.चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार मतदान दलों के साथ सेक्टर ऑफिसर भी प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। प्रथम चरण में मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक – 1 को प्रशिक्षण दिया गया था इसके उपरांत द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में मतदान दल में शामिल समस्त कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। जिले के सभी विकासखण्डों के कर्मचारी जिन्हें मतदान दलों में नियोजित किया गया हैं वे इस प्रशिक्षण में शामिल होगे।
उप निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार धोका ने बताया कि मतदान दलों का प्रशिक्षण 14 से 16 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे एवं दोपहर 2 बजे से सायंकाल 5:30 बजे तक शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर होगा। मतदान दलों को प्रशिक्षण देने के लिये 33 मास्टर टे्रनर्स नियोजित किये गये है। उन्होने बताया कि माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण 17 नवम्बर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं मतगणना दलों का प्रशिक्षण 18 नवम्बर को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर होगा।