मंदसौर में गांधीसागर के पांच बड़े और सात छोटे गेट खोले
मंदसौर ,28 अगस्त(इ खबरटुडे)। मंदसौर में गांधीसागर बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में हो रही झमाझम बरसात के चलते बुधवार सुबह आठ बजे बांध का जलस्तर 1310.91 फीट दर्ज किया गया है। पानी की तेज आवक को देखते हुए सुबह 9 बजे पांच बड़े और सात छोटे गेट खोल दिए गए। इससे लगभग 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
इससे पहले रात से ही गांधी सागर के चार छोटे और तीन बड़े गेट खुले हुए हैं। राजस्थान के प्रतापगढ़ व अरनोद क्षेत्रों में भी मंगलवार रात में हुई बरसात के चलते शिवना नदी फिर उफान पर आ गई है। सुबह छोटी पुलिया के करीब 4 फीट ऊपर से पानी बह रहा था।