mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

भोपाल सेंट्रल जेल में कैदियों ने की अधिकारियों से मारपीट

भोपाल,20 सितंबर (इ खबर टुडे)। सेंट्रल जेल इंदौर में बंद दो कैदियों ने मुंडन की अनुमति नहीं मिलने पर अधिकारियों पर हमला कर दिया। मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस महानिदेशक जेल और अधीक्षक से जांच रिपोर्ट मांगी है। उधर रायसेन अस्पताल में खून चढ़ाने के बाद महिला मरीज की मौत पर अस्पताल में हंगामे का भी आयोग ने कलेक्टर से प्रतिवेदन तलब किया है।

सेंट्रल जेल में बंद दो कैदी रोहित पिता राजू मराठा और उसके भाई सागर ने मुंडन के लिए सहायक जेल प्रहरी से अनुमति मांगी थी जिसे कोर्ट से अनुमति नहीं मिली। अगले दिन वहां चक्कर लगाने अधिकारी कालू पिता धनसिंह और ढेहरिया पिता देवा पहुंचे, तभी दोनों कैदियों ने उन दोनों पर हमला कर दिया। मामले में पुलिस महानिदेशक जेल एवं जेल अधीक्षक से दो सप्ताह में जांच प्रतिवेदन मांगा है।

एक अन्य मामले में रायसेन के फौजदारपुरा वार्ड क्रमांक तीन निवासी शीतल पत्नी बबलू यादव को बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया, उपचार के बाद उसकी छुट्टी कर दी। अगले दिन उसकी जांच में मलेरिया की पुष्टि हुई, उसका हीमोग्लोबिन बहुत कम निकला।

इलाज के दौरान उसे खून चढ़ाया गया, करीब 20 मिनट बाद ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा कर दिया एवं डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाए। मामले में रायसेन तथा मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी से दो सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा गया है।

 

 

Back to top button