mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

भोपाल में बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या

भोपाल 09 मार्च(इ खबरटुडे)। शहर के अवधपुरी इलाके में एक बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक एयरफोर्स से रिटायर्ड डीके नायर और उनकी पत्नी की घर के अंदर ही हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह जब मेड काम करने के लिए घर पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला, बार-बार आवाज लगाने के बाद भी जब कोई बाहर नहीं आया तो उसे शक हुआ और उसने आस-पास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा। अंदर पहुंची तो दोनों के खून से लथपथ शव पड़े थे।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जालियों से घिरे घर में हमलावर कैसे अंदर आया और वारदात को अंजाम देने के बाद बाहर कैसे निकला। नायर की तीन बेटियां है जिनकी शादी हो चुकी हैं। दंपती घर में अकेले ही रहते थे।

Back to top button