January 6, 2025

भोपाल में एक ही दिन में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत

corona death

भोपाल,06 अगस्त (इ खबर टुडे)।कोरोना के संक्रमण के चलते राजधानी में मौत का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। बुधवार देर रात तक कोरोना संक्रमण के चलते करीब 11 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसमें से छह मौत तो अकेले हमीदिया अस्पताल के कोविड वार्ड में हुई हैं।

वहीं दो मरीजों की चिरायु में तो दो की एम्स अस्पताल में मौत हुई है। कोरोना से एक मौत बंसल अस्पताल में भी हुई है। इस तरह शहर में अब तक कोरोना से 208 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

बता दें कि प्रदेश के किसी भी जिले में एक ही दिन में कोरोना से इतनी अधिक मौत नहीं हुई है। इंदौर में ही अधिकतम एक दिन में 8 मौत हुई है लेकिन सभी रिकार्ड को तोडते हुए भोपाल में पहली बार एक ही दिन में इतनी अधिक मौत हुई है।

इससे स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हडकंप मचा हुआ है। इधर इतनी अधिक मौत होने के बाद तत्काल मृत मरीजों का डेथ ऑडिट कराने के निर्देश संभागायुक्त ने दिए हैं, ताकि इनकी मौत की असली वजह सामने आ सके।

एएसआई की कोरोना संक्रमण से मौत, चार दिन से बिगड़ रही थी तबीयत
राजधानी के शाहजहांनाबाद थाने में पदस्थ एएसआई अंसार अहमद की बुधवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। संक्रमित होने के बाद 24 जुलाई को उनको चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनके परिजनों का कहना है कि चार दिन से उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो रही थी। उनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं। उनके थाना प्रभारी का कहना है कि वह कभी भी किसी काम की मना नहीं करते थे। वह अपने काम के प्रति काफी गंभीर रहते थे।

You may have missed