mainरतलाम

भेदभाव और राग-द्वेष को भुलाकर एकता के रंग में रंग जायें -तुषार कोठारी संपादक 

सभी पाठको को इ खबरटुडे परिवार की ओर से  होली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई

इ खबरटुडे परिवार ने शहरवासियों को हर्ष, उल्लास और रंगों के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई  दी हैं। होली पर्व का महत्व इसी बात में निहित है कि एक दिन के लिए ही सही, यह पर्व समाज में हर तरह के भेदभाव को मिटा देता है। इस दिन गरीब-अमीर, कमजोर-ताकतवर और सभी वर्गों के लोग आपसी भेदभाव भुलाकर उल्लास के रंग में रंग जाते हैं।

आइये इस महान पर्व पर हम सब तरह के भेदभाव और राग-द्वेष को भुलाकर एकता के रंग में रंग जायें। यह पर्व सभी के जीवन में उत्साह, उमंग और खुशियों के रंग भरेगा।शहरवासियों  से होली का पर्व शांति, सदभावना और पूरी गरिमा से मनाने की अपील

Back to top button