November 23, 2024

भारत में कुल COVID-19 केस 43.70 लाख हुए, पिछले 24 घंटे में 89,706 नए केस, 1,115 की मौत

नई दिल्ली,09 सितम्बर (इ खबरटुडे)। भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने का सिलसिला जारी है. कुल संक्रमितों की संख्या 43.70 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना वायरस के 89,706 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 43,70,128 हो गई है.

इस दौरान 1115 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 73,890 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 74,894 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त कोविड-19 के 8,97,394 मरीज एक्टिव हैं. यानी कि या तो इनका इलाज अस्पताल में चल रहा है या फिर कम लक्षण होने के चलते इन्हें होमआइसोलेट किया गया है. राहत की बात ये है कि इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 34 लाख के करीब पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त 33,98,844 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब हो चुके हैं.

You may have missed