Movie prime

सावधान : गर्मी में फट जाते हैं ऐसी, इस्तेमाल का सही तरीका जानना जरूरी

 
सावधान : गर्मी में फट जाते हैं ऐसी, इस्तेमाल का सही तरीका जानना जरूरी

हर बार गर्मियों में एयर कंडीशनर फटने या आग लगने की खबरें आती रहती हैं। जब गर्मी अपने चरम पर होता है तो ऐसा हो जाता है। इसलिए आपको काफी सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि गर्मियों में आपके एयर कंडीशनर सुर​क्षित रह सकें और किसी प्रकार का कोई हादसा नहीं हो। हम आपको बताएंगे आग लगने के कारण इससे बचाव किस प्रकार किया जा सकता है ताकि आप एयर कंडीशनर की ठंडी हवा का आनंद उठा सकें।


जब गर्मी अपने चरम पर होती है तो कई बार एयर कंडीशनर में आग लग जाता है। ऐसा ओवरलोडिंग, रख-रखाव सही तरीके से नहीं होने या फिर कोई तकनीकी कमी के कारण हो सकता है। यदि आप नियमित रूप से एयर कंडीशनर की देखभाल करें और समय पर उसकी मरम्मत आदि करवाएं तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता है। ऐसे में आप सावधानी बरत कर अपने जान-माल की सुरक्षा कर सकते हैं।


वायर का सही इस्तेमाल
कई बार एयर कंडीशनर में आग लगने का कारण ढीली वायर या फिर कटी-फटी वायर हो सकता है। ढीली वायर या फिर कटी-फटी केबल के कारण उसमें शॉर्ट-सर्किट हो सकता है। ऐसे में जब इस केबल पर दबाव बढ़ता है तो इसमें आग लग सकती है। आपके एयर कंडीशनर तक जो बिजली की केबल जा रही है, उसका मजबूत होना तथा साफ-सुथरा होना जरूरी है। इसके अलावा अच्छी गुणवत्ता वाली बिजली केबल का प्रयोग ही करना चाहिए।


समय पर सफाई करवाना
एयर कंडीशनर की समय पर सफाई करवाना जरूरी है। हर सीजन में एयर कंडीशनर चलाने से पहले उसकी सर्विस जरूर करवाएं। सर्विस के दौरान उसके अंदर जमी धूल, गंदगी व फिल्टर की सफाई की जाती है। यदि यह सफाई नहीं होती है तो धूल व गंदगी के कारण एयर कंडीशनर ज्यादा गर्म हो जाता है और उसमें आग लग जाती है।


सही फिटिंग नहीं होना
कई बार एयर कंडीशनर लगाते समय उसकी सही फिटिंग या इंस्टालेशन नहीं होती है। गलत तरीके से फिट किया गया एसी जल्द असुर​क्षित हो जाता है। इस कारण उसमें आग लगने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में गर्मियों में तापमान बढ़ने तथा एयर कंडीशनर चलने के कारण वह ज्यादा गर्म हो जाता है। ऐसे में आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।


सही गैस की रिफिलिंग नहीं होना
कई बार एयर कंडीशनर के कंप्रेशर में जो गैस रिफिल की जाती है, वह सही तरीके से नहीं भरी जाती। वह गैस लीक होती रहती है। ज्यादा गर्मी के समय इस गैस के कारण भी आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।


हवा निकलने का सही रास्ता
कई बार एयर कंडीशनर के कमरे में सही वेंटिलेशन की सुविधा नहीं होती। जहां पर एयर कंडीशनर लगा हुआ होता है, वहां से हवा बाहर नहीं निकल पाती। एयर कंडीशनर से गर्म हवा निकलती है। ऐसे में एयर कंडीशनर के पास यह सही वेंटिलेशन की सुविधा नहीं होगी तो इसमें अ​धिक गर्म होने के कारण आग लगने का खतरा रहता है। ऐसे में आपको सही वेंटिलेशन की सुविधा रखना जरूरी है।


ज्यादा लंबे समय तक नहीं चलाएं
एयर कंडीशनर के लिए एक और बात की सावधानी रखना जरूरी है कि इसे पूरी रात नहीं चलाएं। पूरा दिन और रात एयर कंडीशनर चलने के कारण यह ज्यादा गर्म हो जाता है और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में आपको चार से पांच घंटे के बाद एयर कंडीशनर को दस से 15 मिनट के लिए बंद करना जरूरी होता है ताकि यह अ​धिक गर्म नहीं हो।