December 27, 2024

भारतीय स्टेट बैंक, अधिकारी संघ, इंदौर अंचल के पदाधिकारियों का रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, अलीराजपुर जिले का दौरा

thumbnail (1)

कोरोनाकाल में बैंक अधिकारियों द्वारा किए गए कार्य हेतु किया प्रोत्साहित एवं ज़मीनी समस्याओं को जाना

रतलाम,07 नवंबर (इ खबरटुडे)। भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ इंदौर अंचल के पदाधिकारियों के द्वारा रतलाम रिजन का तीन दिवसीय दौरा किया गया । जिसमें कि रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले की विभिन्न शाखाओं में भ्रमण किया गया तथा सभी अधिकारी साथियों से मुलाकात की गई ।

इस दौरे के दौरान अधिकारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा लोगों से चर्चा की गई तथा कोरोना काल में किए जा रहे कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं सभी की भूरी भूरी प्रशंसा की गई । इसके साथ ही अधिकारियों की विभिन्न समस्याओं को सुना एवं प्रबंधन के द्वारा उचित माध्यम से उन्हें हल करवाने का आश्वासन दिया गया । ज्ञात है कि अधिकारी संघ द्वारा बैंक अधिकारियों के हित हेतू अनेक प्रकार के कार्य समय समय पर किए जाते रहे हैं एवं अधिकारी संघ सदैव अधिकारियों के लिए हर कार्य हेतु तत्पर रहता है । अधिकारी संघ के पदाधिकारियों द्वारा यह भी कहा गया कि बैंक अर्थव्यवस्था की धूरी है एवं बैंक कर्मी कोरोना योद्धा है एवं यह कार्य अपने आप में अद्वितीय तथा अभूतपूर्व है ।

इस अवसर पर अधिकारी संघ इंदौर अंचल के अध्यक्ष इंद्रकुमार परमार, उपमहासचिव सचिन गोखले, सहायक महासचिव देवेंद्र गंगराड़े, संगठन सचिव श्रीकृष्ण बोकाड़े, क्षेत्रीय सचिव अधिकारी संघ विजय कुमार सोनी रतलाम रिजन, कन्हैया पाटीदार क्षेत्रीय सचिव एफआईएमएम इंदोर रिजन, राजेश डारिया, जितेंद्र सिंह गौड़, दिलीप चावरेकर,अजय देशपांडे, भूपेंद्र चेचानी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

अधिकारी संघ के आगमन पर विभिन्न शाखाओं में अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया ।शाखा में मिल रहे इस शानदार प्रतिसाद के चलते अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया एवं एकता को बनाए रखने की अपील की । इस दौरे से सभी अधिकारियों में हर्ष व्याप्त है ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds