January 23, 2025

भतीजे पर भारी पड़े चाचा, सीएम अखिलेश के बर्खास्त 8 मंत्रियों को मिला टिकट

akhiless

उत्तर प्रदेश,28 दिसम्बर (इ खबर टुडे )।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 325 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि बाकी 78 नामों की घोषणा जल्द की जाएगी. सीटों के बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के भाई और पार्टी के यूपी अध्यक्ष शिवपाल यादव के बीच तनातनी किसी से छिपी नहीं है. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को नजरअंदाज करते हुए अपनी तरफ से 403 उम्मीदवारों की लिस्ट सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को सौंप दी थी.लेकिन बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुलायम सिंह यादव ने जब 325 उम्मीदावारों का ऐलान किया तो साफ हो गया कि बाजी चाचा मार गए, यानी टिकट देने में दबदबा शिवपाल यादव का ही रहा. शिवपाल के चहेतों की इस लिस्‍ट में भरमार है. मुलायम सिंह यादव ने कई ऐसे नामों को टिकट दी जिन्हें अखिलेश नहीं चाहते थे और किसी ऐसे नामों को भी उम्मीदावार बनाया गया, जो कि अखिलेश यादव के करीबी थे. यहां तक कि अखिलेश ने जिन 8 मंत्रियों को बर्खास् त किया था, सभी किसी टिकट दिया गया है.

– लखनऊ कैंट से मुलायम की बहु अपर्णा यादव लड़ेंगी चुनाव. (अपर्णा मुलायम की दूसरी पत्नी के बेटे की बहु हैं. अखिलेश के खिलाफ साजिश में मुलायम की दूसरी पत्नी की अहम भूमिका रही है.)
– अयोध्‍या से मंत्री पवन पांडे को नहीं मिला टिकट, ये अखिलेश के चहेतों में गिने जाते हैं.
– अरविंद सिंह को भी नहीं मिला टिकट. ये बाराबंकी से एमएलए हैं. अखिलेश के भी करीबी हैं.
– ओम प्रकाश सिंह, शदाब फातिमा को टिकट मिला. इन दोनों को अखिलेश ने सैक किया था.
– अरुण वर्मा एमएलए सुल्‍तानपुर को टिकट नहीं मिला. ये अखिलेश के चहेते थे.

You may have missed