बोस के परिजनों से मुलाकात के बाद PM मोदी का ऐलान, 23 जनवरी से सामने आएंगी फाइलें
नई दिल्ली14 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 35 परिजनों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके ऐलान किया कि सुभाष बाबू से जुड़ी फाइलें सामने लाने की प्रकिया उनके जन्मदिन 23 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी.
फाइलें सार्वजनिक करने की मांग नेताजी के परिजनों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मांग दोहराते हुए प्रधानमंत्री से कहा था कि नेताजी से संबंधित सभी फाइलों को सार्वजनिक किया जाए.
शॉल, पेंटिग और जैकेट की भेंट
नेताजी के रिश्तेदार बस में बैठकर 7 रेस कोर्स पहुंचे और उन्होंने प्रधानमंत्री को शॉल, पेंटिग और बोस की तस्वीरों वाली जैकेट भेंट की. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले महीने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा था कि वह अक्टूबर में अपने आवास पर नेताजी के परिवार के 50 से अधिक सदस्यों की अगवानी करेंगे. उन्होंने कहा था, ‘
विभिन्न देशों से सुभाष बाबू के परिवार के 50 से अधिक सदस्य आएंगे. मैं उनका स्वागत करने में खुशी महसूस करूंगा.’