December 26, 2024

बोरी में लपेटकर फेंक दिया तीन घंटे की बच्ची को, सब्जी वाले ने अपनाया

bachhi_final

रायगढ़,16अक्टूबर(ई खबर टुडे)। कोतरा रोड थाना क्षेत्र के सरायपाली में सुबह एक बच्ची की रोने की आवाज ने लोगों को बैचेन कर दिया। महज कुछ ही घंटे पहले जन्मीं इस बच्ची को उसकी मां और परिजन बोरी में बांधकर सड़क किनारे छोड़ गए थे। ये बच्ची गांव से बाहर स्थित एक किराना दुकान के सामने पड़ी बोरी में बंद मिली।

रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो बोरी में बच्ची को देखकर हैरान रह गये। इसके बाद तो बच्ची को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास पता करने के बाद बच्ची को लेने कोई नहीं आया फिर पुलिस की मदद से बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

फिलहाल बच्ची को एसएनसीयू में रखा गया है, जहां बच्ची की हालत स्थिर बताई गई है। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्ची महज दो से तीन घंटे पहले ही जन्मीं थी और फिलहाल उसकी हालत ठीक है। हालांकि डॉक्टर उसकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। बहरहाल जिस बच्ची को उसकी मां और परिजनों ने मरने के लिए फेंक दिया उसकी किस्मत में मौत नहीं थी, उसे जीना था।

इधर बच्ची को गोद लेने के लिए सब्जी बेचनेवाले दपंती आगे आए हैं। सरायपाली के रमेश सारथी पिता खंडू सारथी और उसकी पत्नी पुष्पा सारथी को 20 साल से कोई संतान नहीं है। उन्होने बताया कि वो इस बच्ची को अपनाना चाहते हैं। दंपत्ती ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। रमेश सारथी ने बताया कि उस बच्ची का गोदनामा मिलता है तो उन्हें बहुत खुशी होगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds