mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में बाढ़ से हाहाकार, उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी

नई दिल्ली,22 जुलाई (इ खबरटुडे)। देशभर में इन दिनों मानसून की बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा बिहार इससे प्रभावित है राज्य के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड में भी बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है।

पिछले 24 घंटों में राजधानी दिल्ली, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय के अलावा मध्यप्रदेश, बिहार, हरियाणा और दक्षिण भारतीय राज्यों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है। वहीं अगले 24 घंटों की की बात करें तों देश के किई राज्यों में बारिश होगी।

मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बुधवार के लिए पांच जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। पिछले दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण भूस्खलन के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।

हरिद्वार के हर की पौड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से दीवार ढहने की घटना हुई है वहीं गंगा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। कोटद्वार के पास रपटे में कार बहने से एक की मौत हो गई और दो लापता हो गए।

अगले 24 घंटे की बात की जाए तो देश के ज्यादार राज्यों में हल्की और मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश असम के साथ ही बिहार में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है। साथ ही यूपी, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद और गिलगित-बल्टिस्तान में एक दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

               
Whatsapp Group
        
Whatsapp Channel
Back to top button