बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ मैदान में उतरा रतलाम प्रेस क्लब
रतलाम,18 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ राजनीतिक शून्यता के चलते रतलाम प्रेस क्लब ने मोर्चा संभाला। शुक्रवार को कलेक्टर बी चंद्रशेखर व एसपी अविनाश शर्मा को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंप कर कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की गई।
ज्ञापन में 15 दिसंबर की रात हुए अनिकेत हत्याकांड के पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई। प्रेस क्लब ने चेतावनी भी दी है कि 10 दिन में शहर में व्याप्त भय का माहौल न बदला तो अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
अनिकेत बैरागी हत्याकाण्ड ने कानून व्यवस्था को कटघरे में खडा कर दिया हैं
रतलाम प्रेस क्लब के सदस्य जिला न्यायालय चौराहा पर एकत्र हुए और जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र जैन के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का वाचन क्लब सचिव अरुण त्रिपाठी ने किया। ज्ञापन में बताया गया कि 15 दिसंबर को देर रात लेन-देन के आपसी विवाद में हुए अनिकेत बैरागी हत्याकाण्ड ने कानून व्यवस्था को कटघरे में खडा कर दिया हैं। अनिकेत दो पक्षों में हो रही चाकूबाजी के दौरान बीच बचाव करने गया था और हमलावरों ने उसे ही मार डाला। इस जघन्य हत्याकांड के बाद किसी भी राजनैतिक दल द्वारा इस घटना का संज्ञान न लिया जाना यह दर्शाता है कि शहर में राजनीतिक शून्यता व्याप्त है। इससे मजबूरन शहर के व्यापक हित में जनता की लड़ाई लडऩे के लिए रतलाम प्रेस क्लब को आगे आना पड़ रहा है।
5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए
ज्ञापन में मांग की गई हैं कि 17 वर्षीय अनिकेत बैरागी के परिजनों को कम से कम पांच लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। उसके परिजनो को अन्य शासकीय मदद भी उपलब्ध भी करवाई जाए। इस हत्याकाण्ड के बाद शहर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। भविष्य में ऐसी स्थितियां ने बने, जो शहर की फिजा प्रभावित करें। साथ ही जिले में रात्रि कालीन पुलिस गश्त प्रभावी रूप से करवाने, शराब दुकानों एवं उसके आस-पास संचालित अहातों की समय सीमा का पालन सख्ती से करवाने, रात 9 से 12 बजे तक असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए सघन जांच अभियान चलाने, दो पहिया वाहनों पर प्रेशर हार्न और नियम विपरीत हेड लाईट पर रोक लगाने, अवैध शराब के साथ सभी प्रकार के मादक पदार्थों की ब्रिकी पर रोक लगाने, शहर में तेजगति से वाहन चलाने वाले युवकों विशेषकर बाईकर्स और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले चालकों पर रोक लगाने, कोचिंग क्लासेस के बाहर एकत्रित होकर भीड़ करने वाले बच्चों व वाहनों पर रोक लगाने, पुलिस की कार्यप्रणाली में तेजी लाने, गुण्डा तत्वों के खिलाफ बगैर किसी राजनैतिक दबाव के अभियान चलाने, सोशल मीडिया पर होने वाली अनावश्यक टीका-टिप्पणी पर निगरानी की व्यवस्था करने और ऐसी कानून व्यवस्था बनाने की मांग की गई जिसमें समाज सुरक्षित महसुस करे और असामाजिक तत्वों में भय व्याप्त हो।
इस दौरान म.प्र.श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी, आंचलिक पत्रकार संघ के रमेश टांक, क्लब उपाध्यक्ष वीरेंद्र हीतिया, सुजीत उपाध्याय, कोषाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, सहसचिव सौरभ कोठारी, दिनेश दवे, पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, राजेश मूणत सहित कार्यकारिणी सदस्य एवं क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे।