mainखबरे जिलों सेधारब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

बदनावर कश्यप फैक्टरी के पास सड़क हादसे में नवविवाहित युवक की मौत

बदनावर,25 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। बांसवाड़ा से भोपाल जा रही कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, हादसे में उसमें सवार नवविवाहित युवक की मौत हो गई और उसके चार साथी घायल हो गए।

हादसा कश्यप फैक्टरी के पास फोरलेन पर हुआ। मृतक का नाम अकील बोहरा बताया गया है। जानकारी के मुताबिक ये सभी बहू पक्ष द्वारा आयोजित रिसेप्शन में शामिल होने के लिए परिजनों के साथ भोपाल रह रहे थे।

बताया जा रहा है कि अकील की शादी इसी सप्ताह हुई थी। फोरलेन पर हर दिन हादसे हो रहे हैं।

Back to top button