mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

बच्चियों से अश्लील हरकतें करने वाला शिक्षक गिरफ्तार

रतलाम,6 जुलाई (इ खबरटुडे)। जिले के कालूखेडा थानान्तर्गत ग्राम भाटखेडा में एक शासकीय शिक्षक को स्कूली बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार,ग्राम भाटखेडा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के रुप में कार्यरत चन्द्रशेखर पिता नागूलाल गेहलोत 43 स्कूल की बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करता था। गुरुवार को एक बालिका ने अपने घर पर शिक्षक द्वारा अश्लील हरकतें करने की जानकारी दी। बालिका द्वारा जानकारी दिए जाने पर उसके परिजन पुलिस के पास पंहुचे और उन्होने शिक्षक द्वारा की जा रही हरकतों की  शिकायत की। पुलिस ने जब विद्यालय की अन्य बालिकाओं से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त शिक्षक कई बालिकाओं के साथ इस तरह की हरकतें करता रहता है।
पुलिस ने आरोपी शिक्षक चन्द्रशेखर गेहलोत के विरुध्द पाक्सो एक्ट तथा बाल संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Back to top button