December 25, 2024

बचपन के दोस्त की हत्या की, खुद पहुंचा थाने, मां से बोला – बेइज्जती का बदला ले लिया

muder rtm

होशंगाबाद,20मई (इ खबरटुडे)। शहर के बालागंज मोहल्ला निवासी आशीष काशिव ने अपने बचपन के दोस्त करन बिसोपिया उर्फ कन्नू (33) की इसलिए हत्या कर दी कि वह उसे आए दिन परेशान करता रहता था। रविवार रात 11 बजे आशीष ने कन्नू के सिर पर राड से हमला मार डाला।

इससे पहले करन ने गुटखा नहीं देने पर आशीष को थप्पड़ मारा व कॉलर पकड़कर अपमानित किया था। हत्या करने के बाद आशीष अपने घर पहुंचा और मां से कहा कि मैंने बेइज्जती का बदला ले लिया है। आशीष ने थाने पहुंचकर खुद का समर्पण कर दिया है। ईवीएम के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम से करीब 200 मीटर की दूरी पर यह हत्या हुई है।

कोतवाली टीआई आशीष सिंह पवार ने बताया कि आशीष काशिव से अभी पूछताछ की जा रही है। इंदिरा चौक स्थित महावीर टॉकीज परिसर के अंदर दोनों का विवाद हुआ था वहां के दुकानदारों से जानकारी ले ली है। आरोपित पिकअप चालक आशीष काशिव अपने दोस्त करन को बहला-फुसला कर होमसाइंस कॉलेज के पीछे सुनसान रोड पर ले गया और सिर पर लोहे की रॉड मार दी। करीब 10 बार सिर में रॉड मारने के बाद वह वहां से फरार हो गया।

दोस्त की हत्या करने के बाद आरोपित ने सबसे पहले वाहन मालिक के यहां खड़ा किया और उसके बाद रेलवे की पटरियों पर जाकर बैठ गया। करीब दस मिनट बैठने के बाद सीधे घर पहुंचा और मां से बोला कि मैंने अपनी बेइज्जती का बदला ले लिया है, पुलिस के पास समर्पण करने जा रहा हूं।

आरोपित आशीष का कहना है कि करन उसके बचपन का दोस्त था, लेकि न आए दिन उसे परेशान करता रहता था। बात-बात पर मारपीट करना और दूसरों के सामने बेइज्जती करना, उसकी आदत में शुमार हो चुका था इसलिए हत्या करने की साजिश रची। करन तेज स्वभाव का था इसलिए वह आए दिन उस पर धौंस जमाता रहता था। आशीष के मुताबिक रविवार रात करीब आठ बजे वह लोडिंग पिकअप लेकर अपने मालिक के पास जा रहा था। इसी दौरान महावरी टॉकीज के पास करन ने उसे रोक लिया और तंबाकू गुटखा खिलाने को कहा। जब उसने करन को गुटखा खिलाने से मना कि या तो करन ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उसने करन को गुटका खिला दिया। गुटखा खाने के बाद करन रुपए मांगने लगा था, लेकि न उसके पास रुपए नहीं थे।

कॉलर पकड़कर सबके सामने घुमाया
आशीष ने पुलिस को बताया कि जब उसने करन को रुपए देने से मना कि या तो करन ने सबके सामने मारपीट शुरू कर दी और इसके बाद कॉलर पकड़कर कर सबके सामने घुमाने लगा। कई बार करन को छोड़ने को बोला लेकि न वह नहीं माना और मारपीट करता रहा। आधे घंटे तक सबके सामने बदसलूकी करने के बाद करन वहां से चला गया।

करन की हरकतों से आशीष बेहद परेशान हो चुका था। करीब आधे घंटे बाद वह पिकअप लेकर वापस आया और करन को ढूंढता रहा। करीब दस बजे करन रोड पर खड़ा मिल गया। इस पर आशीष ने उसे बोला कि वह और शराब पिलाएगा, लेकि न उसे चलना होगा। वह करन को एसएनजी मैदान के सामने होमसाइंस कॉलेज रोड पर ले गया और सिर पर रॉड मार कर हत्या कर दी। रात करीब 11.45 बजे आशीष ने एसडीओपी मोहन सारवान, टीआई आशीष सिंह पवार के सामने समर्पण कर दिया और घटना की पूरी जानकारी दी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds