January 5, 2025

फोर लेन प्रोजक्ट को हरी झंडी मिलने साथ शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की मुहीम

WhatsApp Image 2018-02-02 at 8.45.10 PM

रतलाम,02 फरवरी (इ खबरटुडे)। फोर लेन प्रोजक्ट को हरी झंडी मिलने के बाद आज नगर में मुख्य चौराहे बाजना बस स्टेण्ड पर अतिक्रमण हटाने की मुहीम शुरू हुई। निगम अमला करीब 12 बजे मौक़े पर पहुंचा और कार्य प्रारम्भ किया। जहा निगम की जेसीबी ने सबसे पहले यहां पर स्थित वर्षो पुराने पेशाबघर घर को हटाया ,जिसके बाद आस-पास के सभी दूकानदारो ने स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।

अमले के पहुंचने ने पर अधिकाश लोग घरो व दुकानों सामने से टीन शेड हटाने में जुट गए। अमले ने आज शुरुआत के साथ केवल अस्थायी घुमटियो को हटाया। जिलाधिकारियों ने कहा कि सड़को के मध्य फ़ोर लेन के लिए निर्धारित जमीन की फीते के दवारा नाप करायी गयी इसके अन्दर आने वाले मकान व दूकान के स्वामियों को नोटिस दे दिया गया है और उन्हें कहा गया है कि अवैध अतिक्रमण को स्वयं हटा ले नहीं तो प्रशासन दवारा हटाया जाएगा।

You may have missed