पेस्टी साइड विक्रेता का लायसेंस निरस्त
रतलाम,13अप्रैल(इ खबरटुडे) ।अमानक स्तर का पेस्टी साइड विक्रय करने पर सैलाना के मेसर्स विनायक एग्रोटेक विक्रेता का लायसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।यह कार्यवाही कीटनाशी अधिनियम 1968 के उल्लंघन पर लायसेंस अथॉरिटी उपसंचालक कृषि द्वारा की गई है। इसी प्रकार अमानक स्तर का उर्वरक विक्रय पर मेसर्स पंकज कृषि सेवा केन्द्र शिवगढ़ का लायसेंस भी निरस्त किया गया है।
खरीदी केन्द्रों संबंधी शिकायत कंट्रोल रूम पर करे
रबी सीजन 2018-19 के लिए भावान्तर एवं उपार्जन योजना के अन्तर्गत सरसों, चना, मसूर, गेहूं, प्याज, लहसून की खरीदी कृषि उपज मंडियों में की जा रही है। अपर कलेक्टर डॉ. कैलाश बुन्देला ने कहा है कि खरीदी केन्द्रों के संबंध में किसी भी तरह की शिकायत जैसे- बैंक खातें में पैसा में न आना, तुलाई में समस्या अथवा अन्य किसी समस्या या शिकायत के बारे में किसान जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पर जानकारी दे सकते हैं। कंट्रोल रूम के नंबर 07412270406 पर सुबह 10ः30 बजे से शाम 5ः30 बजे तक शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।