December 26, 2024

पुलिस पदों पर चयन के लिए युवतियां उत्साह के साथ ट्रेनिंग में हुई सम्मिलित

Police Line_3

रतलाम,02 दिसंबर (इ खबर टुडे )। आगामी पुलिस भर्ती में रतलाम शहर तथा जिले की युवतियों को अधिकाधिक रूप से विभिन्न पदों पर भर्ती करवाने के लिए उनकी ट्रेनिंग का कार्य सोमवार सुबह से आरंभ किया गया। स्थानीय पुलिस ग्राउंड पर युवतियां उत्साह के साथ ट्रेनिंग में हुई सम्मिलित हुई।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान तथा पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने मौजूद 87 युवतियों को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। आर.आई. खिलावनसिंह कंवर, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती सुनीता यादव, पर्यवेक्षकगण श्रीमती प्रेरणा तोगड़े, एहतेशाम अंसारी, वनीता आदि उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी की पहल पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों से युवतियों को चिन्हित कर पुलिस भर्ती तैयारी के लिए प्रेरित किया गया है। अधिकांश युवतियां कमजोर तबके की है, इनमें किसी के पिता मजदुर है तो किसी के पिता पान की दुकान पर काम करते है। इनको आँगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा चिन्हांकित किया गया है।

युवतियों की पुलिस ग्राउंड पर प्रतिदिन प्रातः 7:00 से 8:00 बजे तक लिखित परीक्षा तैयारी, ट्रेनिंग एवं 8:00 से 10:00 बजे तक फिजिकल ट्रेनिंग होगी। इस दौरान पुलिस विभाग के बजरंग माली तथा सौरभ जैन द्वारा लिखित परीक्षा तैयारी करवाई जाएगी। आर.आई. खिलावनसिंह कवर एवं सुश्री सुमित्रा सोलंकी द्वारा फिजिकल ट्रेनिंग दी जाएगी।

सोमवार सुबह ट्रेनिंग के आरंभ में कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जमकर अपनी तैयारी करें। आपको हरसंभव मदद दी जाएगी, पीछे मुड़कर नहीं देखें, मंजिल मिल जाएगी। पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने युवतियों से कहा कि मन के हारे हार है मन के जीते जीत। इसलिए अपना मनोबल, अपना आत्मविश्वास मजबूत रखें। पिछले 10 सालों के पेपर हल करें, नियमित तैयारी करें, सफलता जरूर मिलेगी। कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्रीमती सुनीता यादव ने भी युवतियों को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds