6 व 7वीं के छात्र शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे बाइक
ग्वालियर, 21 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। 6 व 7 वीं के छात्रों से पुलिस ने थाटीपुर क्षेत्र से चोरी की गई 3 एक्टिवा व 3 मोटरसाइकिल बरामद की हैं। तीनों छात्र शौक पूरा करने के लिए दोपहिया वाहन चोरी करते थे। मन भरने पर वाहन लावारिस हालत में कहीं भी खड़ी करके भाग जाते थे।
हालांकि पुलिस का दावा है कि इन लोगों ने गाड़ियां बेचने के लिए चोरी की थीं। बरामद गाड़िया स्टेशन के स्टैंड से व अन्य इनके घरों से बरामद की गई हैं।
पुलिस ने चोरी की एक्टिवा चलाते हुए गोपालपुरा थाटीपुर में निवास करने वाले 16 वर्षीय 7वीं के छात्र को पकड़ा। पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि उसने सुरेश नगर व थाटीपुर क्षेत्र से पिछले 4 से 5 माह में तीन एक्टिवा, 2 डिस्कवर व एक हीरो होंडा स्पेंलडर चोरी की है। यह गाड़ी उसके दो मित्रों के पास हैं। इनमें से एक गोपालपुरा थाटीपुर व एक पाताली हनुमान के पास रहता है। पुलिस ने इन दोनों को किशोरों को पकड़कर इनके घरों से चोरी की गाड़ियां बरामद कर ली हैं। एक गाड़ी इन लोगों ने स्टेशन के स्टैंड पर खड़ी कर दी थी। इस बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि यह लोग बेचने के इरादे से ही वाहन चोरी करते
शौक पूरा करने के लिए चोरी करते थे वाहन- शुरुआती जांच में पता चला है कि यह छात्र पिछले 4-5 महीने से वाहन चोरी कर रहे थे। वह अपने शौक को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते थे। परिजनों के पूछने पर वह बताते थे कि उनके दोस्त की गाड़ी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह लोग बेचने के इरादे से ही वाहन चोरी करते थे, लेकिन अब तक एक भी वाहन बेच नही पाए हैं। इनकी पहली पसंद एक्टिवा होती थी।