झाबुआ

झाबुआ जिले में ट्रैक्‍टर ट्रॉली पलटी, 2 की मौत, 12 घायल

करड़ावद, 21 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। बदनावर-पेटलावद मार्ग पर सोमवार शाम 4 बजे के लगभग खामड़ीपाड़ा के पास बरात से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। घटना में 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। 12 अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पेटलावद में भर्ती किया गया। बरात नरसिंहपुरा से पंथबोराली जा रही थी।

पंथबोराली से दो किलोमीटर पहले ट्रेक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। इसमें राधा (14) पिता मयाराम निवासी नरसिंहपुरा व कालू (10) पिता रामचंद्र भाबर निवासी वाकियापाड़ा तहसील सरदारपुर जिला धार की मौके पर ही मौत हो गई।
 ट्राली में लगभग 25 से 30 लोग बैठे थे
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बड़ी संख्या में आसपास से ग्रामीणजन मौके पर पहुंचे तथा 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। घायलों को जल्द से जल्द पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। ट्राली में लगभग 25 से 30 लोग बैठे थे। जिसमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

Related Articles

Back to top button