December 29, 2024

पुलिस कर रही थी प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी उधर भाग गया गांजा तस्कर

thif run

दतिया,10 जनवरी( इ खबर टुडे)। जिले की बड़ौनी थाना पुलिस ने रात में 70 किला गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस सफलता की जानकारी देने दतिया में अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे कि यहां लाते समय बीच रास्ते से मुख्य आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। महकमे की किरकिरी के बाद दतिया एसपी ने तुरंत प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर सारा पुलिस बल उसकी तलाश में भेज दिया है। बाकी दो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

बड़ौनी थाना प्रभारी भूमिका दुबे को मुखबिर से जानकारी मिली कि एक कार क्रमांक यूपी 65 एबी 9695 में सवार तीन बदमाश उड़ीसा से गांजा लेकर ग्वालियर की ओर जा रहे हैं। पुलिस टीम ने इन्हें पकड़कर करीब 70 किलो गांजा जब्त कर लिया। आरोपी अजमेर कडेरे निवासी करियावटी थाना डबरा के साथ सुनील झा, शैलेन्द्र झा निवासी फुलेरा थाना चिरुला होंडा सिटी गाड़ी से गंजा लेकर आए थे और ग्वालियर बेचने वाले थे।

रास्ते में दिया पुलिस को चकमा, भागा मुख्य आरोपित
शुक्रवार को तीनों बदमाशों को दतिया न्यायालय में पेशी के लिए लाना था। इससे पहले कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेस भी रखी गई थी। इन बदमाशों को गाड़ी से दतिया लाया जा रहा था तभी मुख्य आरोपित अजमेर कडेरे निवासी करियावाटी थाना डबरा ने पेशाब आने का बहाना बनाया और वहां से भाग निकला। जानकारी मिलने पर एडीशनल एसपी आरडी प्रजापति ने सभी पुलिस अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए और पुलिस टीम को जंगलों में उसकी तलाश में भेजा।

इनका कहना है
अजमेर कडेरे को कोर्ट में पेशी के लिए लेकर जाना था लेकि न वह पुलिस को चकमा देकर भाग गया है। पुलिस टीम को खोजबीन के लिए भेजा गया है। पूरे मामले में एसडीओपी को रिपोर्ट प्रस्तुत के लिए कहा गया है। जिसकी भी इस मामले में लापरवाही है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ भी मामला दर्ज कि या जा रहा हैं। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।आरडी प्रजापति, एडीशनल एसपी दतिया

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds